उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण गैंग के तार महाराष्ट्र से भी है जुड़े, गैंग के तीन लोगों को नागपुर से किया गया गिरफ्तार - The Media Houze

हवाला के पैसे उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण की साजिश का मास्टर माइंड जैसे जैसे राज़ उगल रहा है.धर्मांतरण गैंग का सच बेपर्दा होने लगा है. धर्मांतरण केस में लगातार गिरफ्तारियां जारी है. अब उत्तर प्रदेश की एटीएस ने महाराष्ट्र के नागपुर से 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्रकाश कांवरे ऊर्फ एडम, कौसर आलम और डॉक्टर अर्सलान उर्फ भूप्रिय बंदो को एटीएस की टीम ने इस बड़ी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. उमर गौतम और इसके साथियों द्वारा चैरिटी के नाम पर हवाला और अन्य माध्यमों से अर्जित धन का प्रयोग करके अपने साथियों के साथ एक साजिश के तहत धर्म परिवर्तन कराया जाता था. इसी क्रम में नापुर से तीन गिरफ्तारियां हुई हैं. महाराष्ट्र में ऑपरेट कर रहे इस धर्मांतरण गैंग का सबसे बड़ा मोहरा है प्रकाश कांवरे ऊर्फ एडम. यूपी पुलिस के मुताबिक एडम की पत्नी इजिप्ट की रहनेवाली है और प्रकाश कांवरे ऊर्फ एडम ही महाराष्ट्र में धर्मांतरण गैंग का मुखिया था. उमर गौतम के इशारे पर प्रकाश कांवरे और उसके साथी इस साजिश को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस के मुताबिक चैरिटी लालच लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़क धर्मांतरण की इस साजिश को अंजाम दिया जा रहा था. आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी है. ताकि इस बड़े धर्मांतरण गैंग की कमर तोड़ी जा सके