झांसी में कुए में मिला एक ही परिवार के तीन लोगों का शव - The Media Houze

झांसी के मऊरानीपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव कुए से बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने जब इनकी तलाश शुरु की. तो तीनों के शव कुएं में तैरते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामला आत्महत्या का है या हत्या का, अभी ये तो साफ नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.