भागलपुर में रंगेहाथ चोरी करते पकड़ा गया चोर, खंभे से बांध कर लोगों ने की पिटाई - The Media Houze

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बाईपास ओवर ब्रिज के पास लोगों ने एक चोर को दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, इतना ही नहीं लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए आरोपी चोर की न केवल पिटाई की बल्कि खंभे से बांध दिया और जिसे जो भी मिला उसी से पिटाई शुरू कर दी. बाद में घटना की जानकारी पर स्थानीय बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. आरोपी की पहचान इसाकचक के रहने वाले संदीप के रूप में हुई है. फिलहाल छानबीन जारी है.