मधुबनी में पुलिस की पिटाई से चोर की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा - The Media Houze

मधुबनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र की है । मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा पिटाई से मौत का आरोप लगाया. गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक बासोपट्टी मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया। लोगों की माने तो बुंदेलखंड निवासी 25 वर्षीय मृतक भरोसी सहनी शातिर चोर था और क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के आरोप में वो कई बार पहले भी जेल जा चुका था. हाल के दिनों में करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना हुई। जिसमें उसकी संलिप्तता बतायी गयी। विगत दिनों चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाने पर उसकी पिटाई भी हुई थी। जिसके बाद दूसरे दिन पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया था। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में आक्रोश था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के द्वारा सभी को समझाया गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा जाम हटाया गया।