धौलपुर में शराब के ठेक पर हुई चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार - The Media Houze

धौलपुर जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने शराब के ठेके पर हुई चोरी का खुलासा किया है.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर बदमाश शराब की दुकान को तोड़कर अलग-अलग ब्रांड की शराब ले गए थे. पुलिस ने बताया कि नादनपुर गांव में शराब के ठेके को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया था .बदमाश दुकान की शटर तोड़कर अंग्रेजी शराब, बियर के साथ 59 पेटी देसी शराब चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने श्रीकेश, छोटइया और मुनेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ बाड़ी, बाड़ी सदर, बसेड़ी, नादनपुर और सरमथुरा थाना इलाके में संगीन धाराओं में मामले दर्ज है