गोपालगंज के अंबेडकर चौक पर सैकड़ों की संख्या में आज किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, तकरीबन 300 की संख्या में पहुंचे किन्नरों ने आम आदमी की गाड़ियों से लेकर जिला प्रशासन की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जब प्रर्दशन कर रहे किन्नरों को समझाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची तो उन्होने अर्धनग्न होकर प्रर्दशन करना शुरु कर दिया, जिसके बाद पुलिस वाले वापस लौट गए. किन्नरो का समूह यहीं शांत नहीं हुआ. अंबेडकर चौक पर प्रर्दशन करने के बाद जंगलिया चौक पहुंच गई फिर जंगलिया चौक से सिनेमा रोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचा और यहां के बाद किन्नरों ने जिला समाहरणालय के मुख्य गेट के पास जमकर हंगामा और नारेबाजी की, प्रर्दशन कर रहे किन्नरों की मांग है कि लॉकडाउन में शादी बरात के दौरान डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर लगाए गए बैन को हटाया जाए, इस बैन के कारण उनके सामने भूखमरी जैसी हालत हो गई है
- Location Gopalganj