छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरे लहर की अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी - The Media Houze

छत्तीसगढ़ में प्रशासन अब बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गया है. आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में नगर निगम. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक होगी. मेयर एजाज़ ढेबर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव आलोक शुक्ला भी शामिल होंगे. इसमें बच्चों में होने वाली मिस्क बीमारी को लेकर चर्चा की जाएगी. राजधानी में वार्डवार कोरोना से ठीक हुए बच्चों की लिस्ट तैयार की जाएगी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मिस्क बीमारी को लेकर अलर्ट किया है. इसमें बच्चे को बुखार आता है साथ ही नसों और मांसपेशियों में सूजन आ जाती है और गंभीर स्थिति में महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद कर देते हैं