कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है.कोरोना से बचाने वाले सुरक्षा कवच यानी बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. आज से दिल्ली एम्स में बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा. वैक्सीन का ट्रायल 2 साल से 18 साल तक के बच्चों पर किया जाएगा. सभी बच्चों को कोरोना की कोवैक्सीन टीका दी जाएगी
कुछ दिन पहले ही ICMR ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए कोवैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी थी. ICMR की मंजूरी के बाद पटना एम्स में 3 जून से बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल चल रहा है. पटना एम्स में अभी तक 10 बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इस सभी बच्चों को अब अगली डोज 28 दिन बाद दी जाएगी. वैक्सीन लगे सभी बच्चों की चौबीसों घंटे स्क्रिनिंग की जा रही है. पूरे देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन टीके का ट्रायल 525 बच्चों पर किया जाएगा. इसके बाद रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा. अगर वैक्सीन सभी पहलूओं पर खरी उतरी तो इसे बच्चों को दिया जाएगा.