लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक लड़के को बचा लिया गया। ये वाक्या पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव के किऊल हरोहर नदी का है। दरअसल चार भाई-बहन हरोहर नदी में नहाने गए थे, इस दौरान हादसा हुआ। बता दें कि एक शव पहले ही मिल गया था जबकि दो शवों को गोताखोरों की मदद से ढूंढा गया. बताया जा रहा है कि घर में शादी थी, इसलिए परिवार दिल्ली से गांव आया था।.
- Post author By The Media Houze
- Location Lakhisarai
- No Comments on लखीसराय में नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
- Location Lakhisarai
- Tags bihar, three people died, of same family, Lakhisarai, Ramchandrapur village