लखीसराय में नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - The Media Houze

लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक लड़के को बचा लिया गया। ये वाक्या पिपरिया के रामचंद्रपुर गांव के किऊल हरोहर नदी का है। दरअसल चार भाई-बहन हरोहर नदी में नहाने गए थे, इस दौरान हादसा हुआ। बता दें कि एक शव पहले ही मिल गया था जबकि दो शवों को गोताखोरों की मदद से ढूंढा गया. बताया जा रहा है कि घर में शादी थी, इसलिए परिवार दिल्ली से गांव आया था।.