TMC पार्टी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कई विधायक और सांसद TMC में शामिल होना चाहते हैं । TMC के मुताबिक 30 विधायक और तीन सांसद बीजेपी छोड़ कर TMC में शामिल होना चाहते हैं । मौजूदा समय में बीजेपी के बंगाल में 75 विधायक और 18 सांसद हैं । सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मुद्दे को लेकर आज TMC की कोर कमेटी की बैठक होगी । इस बैठक में इस बात को लेकर फैसला होगा कि आखिर जो नेता टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए उन्हें वापस पार्टी में लेना है या नहीं । ये बैठक दोपहर करीब 2 बजे होगी । बैठक में सीएम ममता बनर्जी ही आखिरी फैसला करेंगी । तृणमूल कांग्रेस के नेता दीपेंदु बिस्वास और सोनाली गुहा समेत अनेक पूर्व विधायक पिछले कुछ दिनों में पत्र लिखकर भाजपा में शामिल होने के लिए खेद जता चुके हैं । उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में वापसी की इच्छा जाहिर की है । साथ ही TMC से बीजेपी में गए दिग्गज नेता मुकुल रॉय की घर वापसी की भी खबरें ज़ोर पकड़ रही हैं.
- Location Noida
- Tags west bangal, bjp, Mamta Banerjee, TMC, Mukul roy, Sonali guha