लखनऊ में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, तलाक बोलकर पति ने की दूसरी शादी - The Media Houze

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी रिश्तों में दरार जारी है। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया। शादी के 6 साल बाद पति मायके में रह रही पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर चला गया। दस दिन बाद पत्नी को जानकारी हुई कि पति ने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया तो वो थाने पहुंच गई। गोमतीनगर की रहने वाली सदफ हसन की शादी 6 साल पहले सआदतगंज निवासी शावेज के साथ हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। सदफ के मुताबिक शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उत्पीड़न काफी बढ़ गया तो 6 महीने पहले उसने गोमतीनगर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद वह दोनों बेटियों के साथ मायके आकर रहने लगी। दोनों के विवाद का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि तीन तलाक का मामला है. पूछताछ के लिए आरोपी पति को थाने बुलाया गया है