पूर्णिया में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने अपने ही ऑटो को लगाई आग, रो रो कर बताया हाल - The Media Houze

पूर्णिया में लॉक डाउन के दौरान आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने अपने ही ऑटो को आग के हवाले कर दिया है । धू धू कर जल रहे ऑटो को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई, इस दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गई । घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खां टोला में हुई ,ऑटो मालिक रवि कुमार ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई , उसने कहा कि वह 8 माह से आर्थिक तंगी झेल रहा है, लगातार लॉक डाउन होने के कारण प्रतिदिन कमाई इतनी भी नहीं होती है कि वह अपना और परिवार का पेट भर सके। ऑटो की किस्त की भरपाई भी नहीं हो पा रही है.