पूर्णिया में लॉक डाउन के दौरान आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने अपने ही ऑटो को आग के हवाले कर दिया है । धू धू कर जल रहे ऑटो को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई, इस दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गई । घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खां टोला में हुई ,ऑटो मालिक रवि कुमार ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई , उसने कहा कि वह 8 माह से आर्थिक तंगी झेल रहा है, लगातार लॉक डाउन होने के कारण प्रतिदिन कमाई इतनी भी नहीं होती है कि वह अपना और परिवार का पेट भर सके। ऑटो की किस्त की भरपाई भी नहीं हो पा रही है.
- Location Purnea
- Tags bihar, lockdown, Purnea, Financial crisis, Set fire auto