जोधपुर के बनाड़ रोड सारण नगर ओवरब्रिज के पास एक खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार सवार पांच लोग कार में बुरी तरह से फस गए। आस पास के लोगो ने सभी कार सवार घायलों को गाड़ी से निकाल कर एमडीएम अस्पताल पहुचाया। जहाँ घायलों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची। पुलिस के अनुसार जोधपुर जयपुर नेशनल हाई वे पर बनाड़ रोड पर सारण नगर ओवरब्रिज के पास आज जयपुर नंबर की वरना कार अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के पास साइड में खड़े टूक में घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार से लोगो के चिल्लाने की आवाज आने पर रास्ते चलते लोगो ने रुककर सभी कार सवार लोगो को गाड़ी से बाहर निकाला। कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एमडीएम में भर्ती करवाया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Location Jodhpur
- Tags Rajasthan, Jodhpur, Truck accident, Jaipur N.H