लखीसराय में ट्रक सूमो की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से हुए घायल - The Media Houze

लखीसराय जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और सूमो की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है,वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है।जहां तीन लोगो को बेहतर ईलाज के लिए पटना और एक को जमुई रेफर किया गया है ।घटना लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सिकन्दरा-शेखपुरा मार्ग पर पिपरा गांव के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे है।बताया जाता है की सभी मृतक जमुई के रहने वाले है।पटना से दाह-संस्कार कार्यक्रम से वापस जमुई लौट रहे थे।ट्रक पर एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर लदा हुआ है।वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है।मृतक मे दो महिला और चार पुरूष बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा भंदरा गांव के लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी के शव का दाह संस्कार करके चालक सहित एक ही परिवार के 10 लोग सूमो गोल्ड वाहन से वापस गांव लौट रहे थे। पिपरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बड़ा हादसा हो गया। सिकंदरा की तरफ से शेखपुरा की तरफ यानी सामने से आ रहा खाली एलपीजी गैस सिलेंडर लदा ट्रक से सूमो गोल्ड गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में गीता देवी के पति लालजीत सिंह, बड़ा बेटा अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, छोटा बेटा रामचंद्र सिंह, बेटी बेवी देवी, भांजी अनिता देवी एवं चालक प्रीतम कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें सिकंदरा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जिसमें से दो लोगों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।

मॉर्निंग वाकिंग कर रहे लोगों की सूचना पर हलसी थाना की पुलिस ने सूमो गोल्ड वाहन में फंसे सवारियों और चालक के शव को बाहर निकाला एवं सभी छह शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा।एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सभी शवो को कब्जे मे ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।