ट्विटर ने भारत के नक्शे से की छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से दिखाया अलग - The Media Houze

भारत सरकार के साथ चल रहे टकराव के बीच ट्विटर ने एक और दुस्साहस किया है. ट्विटर ने इस बार भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने की हिमाकत कर डाली. ट्विटर की इस हरकत को बर्दाश्त करना नामुमकिन था, लिहाजा सरकार ने ट्विटर की इस हरकत को बेहद गंभीरता से लिया और ट्विटर को नोटिस भी भेज दिया. हालांकि सरकार के नोटिस और देश में तीखे विरोध के बाद ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने वाले नक्शे को ट्विटर ने वापस ले लिया है. लेकिन ट्विटर इस तरह की हरकत इससे पहले भी 12 नवंबर 2020 को कर चुका है, जब उसने लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था।

ट्विटर पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले में यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता ने शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर एक्शन लेते हुए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मनीष माहेश्वरी पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए IPC की धारा 505 (2) और IT (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाली इस हरकत को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.