भारत से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार ट्विटर ने नए आईटी नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है. ट्विटर ने मंगलवार को बताया कि उसने इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइन के मुताबिक अंतरिम मुख्य शिकायत अधिकारी अपॉइंट कर दिया है। इसकी डिटेल्स ट्विटर जल्द ही केंद्र सरकार के साथ साझा करेगा। दूसरी ओर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को तलब करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है।
1) ट्विटर के अधिकारी 18 जून को शाम 4 बजे संसदीय समिति में पेश होंगे
2) ट्विटर को सोशल मीडिया और ऑनलाइन न्यूज़ का दुरुपयोग रोकने पर कदम बताने होंगे
3) ट्विटर को बताना होगा डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा पर वो क्या कर रहा है
हम आपको बता दें कि इस साल फरवरी में केंद्र की ओर से ट्विटर को कुछ कंटेंट ब्लॉक करने को कहा गया था। इसके बाद से ट्विटर और केंद्र के बीच तकरार है।