फिरोजाबाद में दो बेटियों ने की मां की हत्या फिर दोनों ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी - The Media Houze

फिरोजाबाद में एक घर में मां और दो बेटियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना नारखी थाना क्षेत्र के गांव नारखी धौकल की है. जहां मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो देखा कि दोनों युवतियों के शव फंदे पर लटके हुए थे, जबकि उनकी मां का शव जमीन पर खून से सना पड़ा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मानें तो बेटियों ने ही मां की हत्या कर आत्महत्या की है.