बांका में CSP संचालक से 2 लाख रुपया की लूट का बड़ा खुलासा - The Media Houze

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में चार दिन पहले CSP संचालक से 2 लाख रुपया लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लुटकांड में शामिल एक युवक को लोढ़िया गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुटकांड में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया है. हालांकि एक अपराधी अब भी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए लुटकांड के 48 घंटे के भीतर अपराधी को दबोच कर मामले का खुलासा कर दिया.