छत्तीसगढ़ पहुंचा 2 लाख कोविशील्ड डोज - The Media Houze

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर राहत भरी खबर है. 2 लाख कोविशील्ड डोज छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. इनका इस्तेमाल 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान पर खतरा मंडरा रहा था. एक लाख से भी कम वैक्सीन बची थीं. लेकिन नयी खेप पहुंचने से बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में 18 से 44 साल की कैटेगरी में अब तक 6 लाख 91 हजार 345 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है