यूपी में धर्मांतरण मामले में दो मौलानाओं को जेल, बड़े गैंग का हुआ खुलासा - The Media Houze

यूपी में धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार उमर गौतम और जहांगीर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों मौलानाओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब इस मामले में पुलिस रिमांड चाहती है जिसपर आज सुनवाई होगी. आपको बतादें कि यूपी एटीएस ने सोमवार को धर्म परिवर्तन कराने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया था. इन पर अब तक एक हजार से ज्यादा गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण कराने का आरोप है. दोनों मौलानाओं ने मूक-बधिर बच्चों, महिलाओं का धर्मांतरण कराया है. महिलाओं का धर्मांतरण कराने के बाद शादी भी कराते थे. महिलाओं की मुसलमान युवाओं से शादी करवाने के साथ ही उनके पूरे कागजात भी तैयार करवाते थे. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि एक बड़ा गैंग धर्म परिवर्तन में लगा था. इस मामले में यूपी एटीएस ने आईएसआई और विदेशी फंडिंग होने का शक भी जताया है.