नालंदा में शादी में मातम, दो लोगों की मौत कई लोग जख्मी - The Media Houze

नालंदा में देर रात अमामा गांव में शादी समारोह के दौरान छत का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में अन्य दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. बताया जा रहा है कि गांव में एक लड़की की शादी थी. बारात आने से पहले लोग घर के छज्जे पर खड़े होकर नाच देख रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया