गया में दो तरह के ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरु - The Media Houze

गया जिला प्रशासन ने बिहार सरकार के आदेश के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है. इस ऑक्सीजन प्लांट से 2500 LPM ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. दरअसल कोरोना की इस लहर में कोरोना के कई मरीजों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. ऐसे में अब तेज गति से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है ताकि कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सके. ऑक्सीजन प्लांट के कार्य में जुटे इंजीनियर के मुताबिक इस प्लांट से एक साथ 500 बेड के मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. दो सप्ताह के अंदर प्लांट के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी का कहना है कि यहां दो तरह के ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, एक छोटा प्लांट जो 10 दिनों के अंदर तैयार हो जाएगा ,दूसरा एक बड़ा प्लांट लग रहा है जो DRDO के सहयोग से लगाया जा रहा है…जिसकी क्षमता 20 हजार किलो की होगी जिससे सभी 544 बेड पर ऑक्सीजन पहुंचाया जा सकेगा