डूंगरपूर में कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उड़ रही है धज्जी - The Media Houze

डूंगरपूर में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई की जा रही है. सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन ने सूरत से डूंगरपूर आ रही दो बसों को झोथरी में जब्त किया है। जबकि सांगवाड़ा से सूरत जा रही एक बस के खिलाफ कार्रवाई कर 15 हजार का जुर्माना वसूला है। एसडीएम गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन में है.