केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा के दौरे पर रहे. मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में राजकीय नाहटा अस्पताल का दौरा कर व्यवथाओ की जानकारी ली, साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की हौसला अफजाई भी की. मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाईयो की कोई कमी नही आने दी जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से अस्पतालों को हर सम्भव मदद की जाएगी. मंत्री ने कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ काढ़ा वितरण किया इस दौरान उन्होंने आमजन से कोविड गाईडलाईन की पालना की अपील की,मंत्री ने कहा कि मेरी तरफ से 50 बेड का कोविड केयर सेंटर भी लगाया जाएगा जिसकी सारी व्यवस्था कार्यकर्ताओ द्वारा की जाएगी,हमने प्रशासन से मेडिकल स्टाफ मुहैया करवाने को पत्र लिखा गया है।
- Post author By The Media Houze
- Location Jaipur
- No Comments on बालोतरा के दौरे पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
- Location Jaipur