लॉकडाउन में अजब शादी की गजब कहानी - The Media Houze

कोविड काल में अनोखा मामला सामने आया है. जहां दुल्हन को लाने के लिए एक ऐसा बारात निकली जहां ना तो समाज का कोई शख्स था और ना ही कोई सगे संबंधी. सिर्फ दुल्हा निकल पड़ा है अपनी दुल्हनियां लाने. ये दिलचस्प मामला बलरामपुर में झारखंड बॉर्डर की है. झारखंड के युवक की शादी बलरामपुर होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन लग गया, अब बारात लेकर जाए तो जाए कैसे. ऐसे में युवक ने बकायदा दूल्हे की ड्रेस पहनकर, शेहरा सजाकर अकेले ही बाइक से अपने दुल्हन को लेने निकल पड़ा. जिसे देख पुलिस भी चकित रह गई. पुलिसवालों ने रोका और कहा कि शादी के लिए पांच लोगों की आवश्यकता होती है उन्हें लेकर आओ, लेकिन दूल्हा को लगा कि पांच लोगों के चक्कर में कहीं शादी ना छूट जाए. लिहाजा वो अकेले ही जाने की जिद करने लगा. जिसके बाद पुलिसवालों ने भी उसकी मजबूरी और अरमान को समझते हुए शादी के लिए जाने की परमिशन दे दी ।