कोरोना की दूसरी लहर का असर अब देश के कई राज्यों में कम हो रहा है । उत्तर प्रदेश में भी नए मामलों की संख्या में कमी आने के बाद आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ।
पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है, लेकिन लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोई राहत नहीं दी गई है । जहां कर्फ़्यू में ढील दी गई है वहां शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. सभी जिलों में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा । स्कूल, कालेज, शिक्षण संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग ,पूल ,क्लब और शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे. फ्रंटलाइन दफ़्तरों में सभी कर्मचारियों और बाकी कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के आने की अनुमति ।