टोंक जिले के निवाई में स्थित देश की पहली महिला युनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आदित्य शास्त्री का निधन हो गया। प्रो शास्त्री ने जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। 58 वर्षीय आदित्य शास्त्री 5 मई से जयपुर के फोर्टिस अस्पताल मे भर्ती थे। शुरुआती दिनों में वह कोरोना पोजिटिव थे। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री के पोते और दिवाकर शास्त्री के बेटे आदित्य शास्त्री को महिला शिक्षा की प्रगति के लिए जाना जाता है। वह महिला शिक्षा में आधुनिक विचारों के समावेश के लिए जीवन भर कार्य करते रहे हैं। आपको बता दें प्रोफेसर आदित्य 2003 से वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदित्य शास्त्री को जेसी बोस मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया था और वैश्विक प्रभावशाली कुलपतियों में आदित्य शास्त्री को शामिल किया था
- Location Tonk
- Tags Rajasthan, Jaipur, Tonk, V.C Aditya Shastri, Fortis hospital