एशिया के सबसे बड़े न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क के साथ जुड़ने का मौका
Vaccancy
#राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, और खेल बीट के लिए पूरे भारत के सभी ज़िलों में रिपोर्टर, स्ट्रिंगर की ज़रूरत है
#एंकर
# डिजिटल कॉन्टेंट राईटर ( फुल टाइम/पार्ट टाइम) , शिक्षा, हेल्थ, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, लीगल-क़ानून से संबंधित बीट के लिए ज़रुरत है
कंटेंट राईटर के लिए पात्रता
आवेदक जिस भी संबंधित बीट के लिए लिखना चाहते है, उस में अच्छी पकड़ और समझ होनी चाहिए, सम्बंधित बीट में कोई अनुभव या शिक्षा हासिल की हो तो और भी बेहतर है
#सैलरी फूल टाइम के लिए 10 से 15 हज़ार के बीच और पार्ट टाइम वालों के लिए पर स्टोरी होगा
# अनुभव: कोई भी शख्स अप्लाई कर सकता है जिसमे लिखने का हुनर है
एंकर के लिए पात्रता
एंकरिंग के साथ साथ स्क्रिप्टिंग, वॉइस ओवर
# क्रोमा पर फ़ोन से एंकरिंग करनी होगी
#सभी काम वर्क फ्रॉम होम ही होगा
रिपोर्टर के लिए ज़रूरी पात्रता
#कैमरा और स्मार्ट फ़ोन के आगे सहजता
#संबंधित बीट की अच्छी समझ और पकड़
# इंटरव्यू और पब्लिक शो करने की स्किल
# सोशल मीडिया और मीडिया एथिक्स की समझ
# शिक्षा कम से कम स्नातक और आयु 21 से 28 वर्ष होना चाहिए
#सैलरी 10 से 15 हज़ार के बीच
अनुभव:- कोई भी शख्स अप्लाई कर सकता है, लेकिन संबंधित बीट की उसे बहुत अच्छी समझ और कुछ कर गुजरने की चाहत होनी चाहिए
# सेलेक्टेड कैंडिडेट को कंपनी की ज़रूरत के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी
यहां आवेदन करें : https://www.thetasknews.com/post-yourcv/