जम्मू कश्मीर में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान ज़ोरों पर जारी है । प्रदेश के जम्मू, साम्बा, शोपियाँ, गांदरबल, राजौरी, पुँछ, डोडा, किश्तवार, रामबन जैसे कुछ ऐसे जिले भी हैं जहाँ के कई गांवों में रहने वाले 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगो ने वैक्सीन लगवा ली है ।
लोगों की भीड़ और लगातार काम कर रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स उन सभी के लिए एक सबक है जो वैक्सीन पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर कश्मीर में पर्यटन को फिर शुरू करने के लिए सरकार पुरज़ोर कोशिश कर रही है । इस उद्योग से जुड़े लोगों का टीकाकरण करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है । आपको बता दें कि कोरोना के कारण जम्मू कश्मीर के पर्यटन व्यवसाय को 1500 करोड़ से भी ज़्यादा का नुकसान हुआ है ।