जींद में वैक्सीनेशन का बहिष्कार, लोगों ने जताया विरोध - The Media Houze

जींद के रूपगढ़ गांव में कोरोना के तेजी से बढ़ते पॉजिटिव मामलों ने गांव की सोच को भी पॉजिटिव कर दिया है. किसान आंदोलन के समर्थन के चलते 4500 की आबादी वाले जींद के इस गांव ने वेक्सिनेशन का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया था. आज उसी गांव में कोरोना इतना फैल गया कि ग्रामीणों की आंखे खुल गई. कल तक वेक्सिनेशन का बहिष्कार करने वाले रूपगढ गांव में आज वेक्सिन भी लगवाई जा रही है और ग्रामीणों की तरफ से कोरोना की सावधानियां भी बरती जा रही हैं.