जींद के रूपगढ़ गांव में कोरोना के तेजी से बढ़ते पॉजिटिव मामलों ने गांव की सोच को भी पॉजिटिव कर दिया है. किसान आंदोलन के समर्थन के चलते 4500 की आबादी वाले जींद के इस गांव ने वेक्सिनेशन का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया था. आज उसी गांव में कोरोना इतना फैल गया कि ग्रामीणों की आंखे खुल गई. कल तक वेक्सिनेशन का बहिष्कार करने वाले रूपगढ गांव में आज वेक्सिन भी लगवाई जा रही है और ग्रामीणों की तरफ से कोरोना की सावधानियां भी बरती जा रही हैं.
- Post author By The Media Houze
- Location Jind
- No Comments on जींद में वैक्सीनेशन का बहिष्कार, लोगों ने जताया विरोध
- Location Jind
- Tags corona postive, corona blast, Third wave of Corona, Jind