बांका जिले में टीकाकरण की शुरूआत हो गई है, यहां 12 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें दूसरे दिन यानी सोमवार को 1855 युवाओं को टीका लगाया गया. वहीं 45 प्लस के 3295 लोगों को टीका लगाया गया. जिनका रजिस्ट्रेशन पहले हुआ था फिलहाल उन्हें टीका लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि वैक्सीन लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है जिसके बाद दिन और और समय बता दिया जाता है. जिसके बाद वैक्सीनेशन दिया जाता है
- Post author By The Task News
- Location Banka
- No Comments on बांका जिले में टीकाकरण की शुरूआत, बनाए गए 12 सेंटर
- Location Banka