पीलीभीत पहुंचे सांसद वरूण गांधी, लोगों को दी 'सांसद रसोई' की सौगात - The Media Houze

सांसद वरूण गांधी 1 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहंचे , जहां उन्होंने पूरनपुर, बीसलपुर और पीलीभीत के लोगों को ‘सांसद रसोई’ की सौगात दी. वरूण गांधी ने इस रसोई की शूरूआत अपनी नीजि खर्च से की है. वरूण गांधी ने बाकि सांसदों, विधायकों से भी अपील की है कि वो भी लोगों की मदद के लिए आगे आए. इन तीनों रसोईयों की खास बात ये है कि ये तीनों ही अस्पतालों में संचालित की जाएंगी ताकि अपने मरीजों का इलाज कराने पहुंच रहे तीमारदार भूखे ना रहें.