टोंक की उनियारा पुलिस ने ढिकोलिया के पास एक मारुति वैगनआर गाड़ी को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा है । वैगनआर गाड़ी देर रात को अवैध शराब ले जा रही थी. जिसमें गाड़ी में 24 क्वार्टर अंग्रेजी और 2 पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। पुलसि ने चालक लाखन मीणा के खिलाफ अवैध शराब ले जाने का मामला दर्ज करने के साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया है.
- Post author By The Media Houze
- Location Tonk
- No Comments on टोंक में शराब माफियाओं का गुंडाराज, खुलेआम शराब की कर रहे हैं तस्करी
- Location Tonk