टोंक में शराब माफियाओं का गुंडाराज, खुलेआम शराब की कर रहे हैं तस्करी - The Media Houze

टोंक की उनियारा पुलिस ने ढिकोलिया के पास एक मारुति वैगनआर गाड़ी को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा है । वैगनआर गाड़ी देर रात को अवैध शराब ले जा रही थी. जिसमें गाड़ी में 24 क्वार्टर अंग्रेजी और 2 पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। पुलसि ने चालक लाखन मीणा के खिलाफ अवैध शराब ले जाने का मामला दर्ज करने के साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया है.