कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एक और दवा शामिल होने जा रही है । जिसका नाम है विराफिन. कोरोना के जंग में वैज्ञानिकों को एक और सफलता मिली है. ज़ायडस कैडिला नाम की कंपनी ने विराफिन नाम की दवा को लेकर कामयाबी का दावा किया है. भारत में इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है. आपको बतादें कि वीराफिन एक एंटी-वायरल मेडिसिन है, जो हैपेटाइटिस सी और बी के इलाज में पहले से इस्तेमाल होता आया है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि विराफिन दवा मरीज़ को समय रहते दी जाए तो मरीज़ तेज़ी से रिकवरी करने लगता है।
भारत में इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल 20 से 25 सेंटर पर हुआ और कुल 250 मरीज़ों को ये दवा दी गई, वीराफिन पर कैडिला का दावा है कि ये दवा कि
मरीज को गंभीर स्थिति में जाने से बचाती है
वायरस को रोकने में करती है मदद
मरीज के 7 दिनों में ठीक होने के 80% चांस हैं
91 % मरीज 7 दिन में ही RT-PCR निगेटिव हुए
सांस लेने में होने वाली परेशानी कम करती है
कम्पनी के मुताबिक ये दवा 18 साल से ऊपर के लोगों को दी जा सकती है । और इसे शरीर में इंजेक्ट किया जाएगा । इस दवा की एक डोज़ ही मरीज़ के लिए काफ़ी है और वो 7 दिनों में रिकवर हो जाता है । ये दवा जल्द ही मरीज़ों को मिल सकती है । हालांकि इसकी क़ीमत अभी तय नहीं हुई है ।