सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा पर कार्रवाई, संतुष्ट नहीं है पीड़ित परिवार - The Media Houze

सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा पर हुई कार्रवाई से पीड़ित नाबालिग का परिवार अभी भी संतुष्ट नहीं नजर आ रहा है. नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रणवीर शर्मा को कलेक्टर पद से हटाते हुए रायपुर भेज दिया है. वहीं पीड़ित परिवार ने FIR के बाद कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित के पिता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह उनके घर आई थी और साथ देने की बात की है. जिससे उनका मनोबल बढ़ा है. उन्होंने थाने में आरोपी पूर्व कलेक्टर के खिलाफ आवेदन दिया है. अब देखना है कि इसपर पुलिस क्या एक्शन लेती है।