नवादा अभ्रक माइंस में विस्फोट, एक मजदूर की हो गई मौत - The Media Houze

नवादा में एक अवैध अभ्रक माइंस में विस्फोट हो गया, ये विस्फोट इतना भयावह था कि वहां काम कर रहे एक मजदूर की वहीं मौत हो गई. जबकि दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विस्फोट की वजह से वहां खड़ी एक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि रजोली सवैयाटांड पंचायत के फगुनी के पास ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है