पश्चिम चंपारण के बेतिया में कोरोना कहर के बीच बार बालाओ के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बार बालाओं के साथ कई लोग फूहड़ गीतों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोविड गाइडलाइंस का खुलेआम जमकर उल्लंघन हो रहा है. मास्क या सामाजिक दूरी जैसी बात कहीं नजर नहीं आ रही है. यह वीडियो एक शादी समारोह का है. जिसमें बार-बालाएं झूमती नजर आ रही हैं. मामला योगापट्टी थाना से महज तीन किलोमीटर दूर चमुखा पंचायत के बड़हरवा गांव का बताया जा रहा है..
- Post author By The Task News
- Location West Champaran
- No Comments on पश्चिम चंपारण में लॉकडाउन के दौरान बार बालाओं का अश्लील डांस
- Location West Champaran