सीतामढ़ी में कोरोना से लड़ने के लिए वार रुम - The Media Houze

महामारी में ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों तक सिमटे हैं, पर ऐसे कठिन वक्त में भी कई ऐसे लोग हैं, जो दूसरों के लिए मिसाल बन गए हैं। इन चुनिंदा लोगों में नरेंद्र कुमार का नाम शामिल है। वह सीतामढ़ी के रहने वाले हैँ और पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक संस्था बनाई है, जो कोरोना मरीज़ों की मदद करती है, जो बिल्कुल मुफ्त है। संस्था की ओर से जिला मुख्यालय डुमरा में वार रूम बनाया गया है, जिसमें 25 से ज्यादा युवा काम करते हैं। वे कोरोना मरीज़ों का पता लगाते हैं और उनकी सहायता करते हैं। वे हर दिन कम से कम 200 कोरोना मरीज़ों से संपर्क साधते हैं। दवा से लेकर मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, ऑक्सीजन तक वे जरूरत के हिसाब से मरीज़ों के घर पहुंचाते हैं। यह संस्था जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग करती है। नरेंद्र कुमार के मुताबिक, उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट दोस्तों समेत कई लोग उन्हें इस काम के लिए आर्थिक सहायता देते हैं