देशभर में वैक्सीन को लेकर डर और कन्फ्यूजन के माहौल जारी है लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां लोग जानबूझ कर वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । उज्जैन नगर निगम का ही हाल देख लीजिए । राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने दूसरे चरण में निगम के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर वेक्सिनेशन करने के आदेश दिए थे लेकिन उज्जैन नगर निगम करीब 1600 कर्मचारियों में से अब तक मात्र 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही वेक्सीन लगवाया है । जिसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं । जिसके बाद निगरम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगर टीका नहीं लगवाया तो उनका अगले महीने का वेतन रोक दिया जाएगा ।
- Post author By The Media Houze
- Location Ujjain
- No Comments on उज्जैन में कर्मचारियों को चेतावनी, अगर वैक्सीन नहीं तो सैलेरी नहीं
- Location Ujjain
- Tags vaccination, Ujjain, M.P government, No vaccination no salary, Frontline workers