उज्जैन में कर्मचारियों को चेतावनी, अगर वैक्सीन नहीं तो सैलेरी नहीं - The Media Houze

देशभर में वैक्सीन को लेकर डर और कन्फ्यूजन के माहौल जारी है लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां लोग जानबूझ कर वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । उज्जैन नगर निगम का ही हाल देख लीजिए । राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने दूसरे चरण में निगम के कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर वेक्सिनेशन करने के आदेश दिए थे लेकिन उज्जैन नगर निगम करीब 1600 कर्मचारियों में से अब तक मात्र 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही वेक्सीन लगवाया है । जिसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं । जिसके बाद निगरम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगर टीका नहीं लगवाया तो उनका अगले महीने का वेतन रोक दिया जाएगा ।