दरभंगा में कमला बलान नदी में उफान, केवटगामा-पछियारिरही पुल के ध्वस्त होने का बढ़ा खतरा - The Media Houze

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में कमला बलान नदी उफान पर है. इसके चलते नदी की उपधारा पर बने केवटगामा-पछियारिरही पुल के ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया है. नदी का जल स्तर बढ़ने से पुल के नीचे जलकुंभी का अंबार लग गया है. इसके चलते जर्जर पुल के नीचे पानी की धारा में अवरोध हो रहा है. इससे पुल पर पानी का दबाब बन गया है. पुल पर मंडराते खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में ग्राणीण वहां जुट गए और बांस-बल्ले से जलकुंभी हटाने की कोशिश की. ये पुल कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड की 10 में से 8 पंचायतों की करीब डेढ़ लाख की आबादी के लिए लाइफलाइन है. बरसात के मौसम में इसी से होकर ये बड़ी आबादी प्रखंड और जिला मुख्यालय से जुड़ती है. इसके ध्वस्त हो जाने के बाद इस बड़ी आबादी का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट जाएगा. लोगों ने जिला प्रशासन से इस पुल को बचाने की मांग की है