होशंगाबाद में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, 22 दिनों से नहीं मिला शुद्ध पीने का पानी - The Media Houze

होशंगाबाद स्थित बंगाली कॉलोनी के वार्ड नंबर 20 के लोग पानी के लिए तरस गए हैं. 22 दिनों से उनके सामने पानी की समस्या बनी हुई है. लोगों के घर में नल से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगरपालिका के अधिकारी और सीएम हेल्पलाइन पर भी की है. लेकिन अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका है. जिसके बाद नाराज़ लोग गंदे पानी को बोलत में भरकर नगर पालिका पहुंचे. जिसके बाद उनके वार्ड में टैंकर से पानी की व्यवस्था की गई. पाइपलाइन को दूसरी जगह पर लगवाकर समस्या को दूर करने का आश्वसान दिया गया है।