विदिशा के मेनखेड़ी गांव में जलसंकट से लोग परेशान हैं. नेताओं और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है. जिसके बाद महिलाओं और बच्चों समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. रास्ते पर पानी का बर्तन और बाल्टी रखकर विदिशा-अशोकनगर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते भी नजर आये. कई लोग बगैर मास्क के थे. उके बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी।
- Post author By The Task News
- Location Vidisha
- No Comments on विदिशा में जलसंकट से लोग परेशान
- Location Vidisha
- Tags M.P, Vidisha, Menkhedi, Water crisis