शाहजहांपुर के जंगल में चल रहा था हथियार बनाने की फैक्ट्री, छापामारी में मिला हथियारों का जखीरा - The Media Houze

शाहजहांपुर पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जंगल मे छापा मारकर मौके से कई देसी राइफल, बने और अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है। पकड़ा गया तमंचा कारीगर कारतूस बनाने में माहिर बताया जा रहा है। फ़िललाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बनाए गए तमंचे किन लोगों को बेंचे गए हैं।

जैतीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के पास जंगल मे एक अवैध शास्त्र फैक्ट्री चल रही है। पुलिस टीम ने जंगल के अंदर चलती हुई अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली। मौके से पुलिस ने रूम सिंह नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जो शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था। मौके पर पुलिस को 4 देसी राइफल, 4 तमंचे कई बने और अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं। बताया जा रहा है कि अवैध तमंचा बनाने वाला कारीगर आर्डर पर तमंचे देसी राइफल तैयार करता था। इसके अलावा पकड़ा गया कारीगर कारतूस को रिफिल करके बेचता था। तैयार किए गए तमंचे 4 से 5 हज़ार की कीमत में बेचे जाते हैं। अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरी इस फैक्ट्री में तैयार किए गए तमंचे किन लोगों को बेचे गए। जिसके बाद पुलिस ने तमंचा को भी बरामद करेगी। और खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।