इंदौर में दूल्हे को शादी करना पड़ा महंगा, पिता के साथ दर्ज हुआ FIR - The Media Houze

इंदौर में 31 मई तक किराना, फल सब्जी तक की दुकानें बंद करने का आदेश है. जिसका मकसद है कोरोना का ख़ात्मा करना. लेकिन ये लक्ष्य शायद ही कभी पूरा हो क्योंकि कुछ लोग महामारी के संकट में कुछ लोग कोरोना को दावत देने में जुटे हैं. शहर में पाबंदी के बाद भी
भीड़ जुटाकर शादियों का दौर जारी है. खजराना पुलिस को ख़बर मिली कि गुरू नानक नगर में शादी का आयोजन हो रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि समारोह में करीब 100 लोग शामिल थे. कई लोगों ने मास्क से दूरी बना रखी थी. पुलिस ने दूल्हे दिनेश अहिरवार और उसके पिता को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया.