यूपी में 50 लाख से ज्यादा की आबादी वाले किन्नरों का कोरोना को लेकर क्या है कहना - The Media Houze

कोरोना की महामारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति पर बड़ी चोट की है. इन्ही में एक तबका थर्ड जेंडर यानि किन्नर का भी है, 50 लाख से ज्यादा की आबादी वाले किन्नर समाज पर भी कोरोनाकाल भारी पड़ रहा है, इन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं. कोराना की वजह से ये ना तो किसी शादी में जा पा रहे हैं और न किसी अन्य समारोह में..किन्नरों का कहना है कि कोरोना की पहली लहर में उन्होंने अपने समाज के लोगों के साथ साथ बाकि लोगों की भी मदद की लेकिन दूसरी लहर ने उनके आगे भी आजीविका की समस्या खड़ी कर दी है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है