कोरोना की महामारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति पर बड़ी चोट की है. इन्ही में एक तबका थर्ड जेंडर यानि किन्नर का भी है, 50 लाख से ज्यादा की आबादी वाले किन्नर समाज पर भी कोरोनाकाल भारी पड़ रहा है, इन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं. कोराना की वजह से ये ना तो किसी शादी में जा पा रहे हैं और न किसी अन्य समारोह में..किन्नरों का कहना है कि कोरोना की पहली लहर में उन्होंने अपने समाज के लोगों के साथ साथ बाकि लोगों की भी मदद की लेकिन दूसरी लहर ने उनके आगे भी आजीविका की समस्या खड़ी कर दी है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है
- Location Uttar Pradesh
- Tags corona, U.P, Third gender, 50lakh