दुनियाभर करोड़ों लोगों को अपना शिकार बनाने वाला कोरोना वायरस आखिर कहां से आया है इसे लेकर अब भारत ने भी शंका जताई है । ये वायरस कहां से आया इसे लेकर भारत ने अपना आधिकारिक समर्थन दे दिया है और सभी देशों से अपील की है कि इसमें सहयोग करें ।
दरअसल शुरुआत से कोरोना को ZOONOTIC DISEASE कहा जा रहा है जिसमें जंगली जानवरों से बीमारी लोगों में आ जाती है । लेकिन किसी भी मामले में वो माध्यम अभी तक क्लीयर नहीं हुआ है जिससे इससे ZOONOTIC DISEASE कहा जाए । कोरोना वायरस से दुनिया भर में करीब 17 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 35 लाख से ज़्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है ।