CDS जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच को लेकर सरकार से लेकर वायुसेना तक बेहद गंभीर है । इसी लिए इस घटना की जांच का ज़िम्मा TRI SERVICES टीम को सौंपा है । गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद इस बाद की आशंका थी कि जल्दी ही सच सामने आएगा । जबकि दूसरी ओर CDS जनरल बिपिन रावत के जाने के बाद अब नए CDS को चुने जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है । सरकार इसके लिए जल्दी ही तीनों सेनाओं से आने वाली सिफ़ारिशों के आधार पर अपना फैसला लेगी बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई । अपने सेना नायक की मौत पर पूरे देश की आंखें नम थीं । लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर इस दुर्घटना की असली वजह क्या थी ?
ये सवाल सेना और वायुसेना के लिए एक चुनौती बन गए हैं । कि आखिर हेलीकॉप्टर क्रैश की असली वजह क्या थी ? वायुसेना की TRI SERVICES TEAM इस पूरे हादसे की जांच करेगी । टीम को एयर मार्शल मानवेंद्र लीड करेंगे । टीम हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की जांच करेगी । जिसमें फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) शामिल हैं । FDR से हेलिकॉप्टर की ऊंचाई, स्पीड और अन्य तकनीकी डेटा निकाले जाएंगे । जबकि CVR से पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई आखिरी बातचीत के बारे में पता चलेगा ।
इस जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारण का पता चल सकेगा । वहीं दूसरी ओर सरकार नए CDS की नियुक्ति के लिए अगले दो से तीन दिनों में प्रक्रिया शुरू कर सकती है. तीनों सेनाओं की सिफारिशों के आधार पर पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा. फिर इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा । रक्षा मंत्री द्वारा मुहर लगने के बाद नए नाम को कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा । कैबिनेट की नियुक्ति समिति भारत के अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पर अंतिम निर्णय लेगी ।
सेना के सूत्रों के मुताबिक नए CDS के लिए थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे का नाम सबसे आगे चल रहा है । थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे पांच महीने बाद अपने पद से रिटायर होने वाले हैं ।