देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए इसलिए भी चिंता की वजह बन रहे हैं. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में बच्चे भी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों में कम से कम 5 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि इन सभी की स्थिति ठीक है और गंभीर बीमारी जैसी कोई बात अबतक नहीं दिखी है. लेकिन इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता कि ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैल रहा है. कई जानकार अभी से कह रहे हैं कि भविष्य में आने वाली महामारी और खतरनाक साबित हो सकती है. कल दिल्ली में NTAGI की अहम बैठक हुई, लेकिन इस दौरान बच्चों की वैक्सीन को लेकर कोई सिफारिश नहीं की गई है.
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री संसद में कह चुके हैं कि बच्चों की वैक्सीन एक्सपर्ट की राय के बाद शुरू की जाएगी. सरकार वैज्ञानिक सलाह पर ही काम करेगी. भारत में बच्चों की वैक्सीन के लिए कई कंपनियों की तैयारी चल रही है. लेकिन विदेशों में ये प्रोग्राम शुरू हो चुका है. चीन तो इस काम में काफी आगे निकल चुका है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि भारत में बच्चों के लिए वैक्सीन कबतक आएगी.