शिवपुरी में 10 साल के नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. जिसका आरोप उसके पिता पर ही लगा है. बताया जा रहा है नशे में टल्ली पिता मृतक की मां के साथ किसी बात पर झगड़ा कर रहा था. बीच-बचाव में पहुंचे नाबालिग पर आरोपी ने हमला कर दिया. जिससे नाबालिग का सिर दीवार में टकरा गया और उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद से आरोपी मौके से फरार है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. महल सराय इलाके की ये घटना बताई जा रही है.
- Post author By The Media Houze
- Location Shivpuri
- No Comments on शिवपुरी में आखिर पिता ने क्यों की नाबालिग बेटी की हत्या
- Location Shivpuri
- Tags murder, M.P, Shivpuri, Mahalsarai