शिवपुरी में आखिर पिता ने क्यों की नाबालिग बेटी की हत्या - The Media Houze

शिवपुरी में 10 साल के नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. जिसका आरोप उसके पिता पर ही लगा है. बताया जा रहा है नशे में टल्ली पिता मृतक की मां के साथ किसी बात पर झगड़ा कर रहा था. बीच-बचाव में पहुंचे नाबालिग पर आरोपी ने हमला कर दिया. जिससे नाबालिग का सिर दीवार में टकरा गया और उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद से आरोपी मौके से फरार है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. महल सराय इलाके की ये घटना बताई जा रही है.