उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है । उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की बैठकों का दौर जारी है । जिस से की उत्तर प्रदेश की राजनीतिक मुद्दों पर सबकी नजरें टिकी हुई है । सोशल मीडिया पर भी अटकलबाजिओ का दौर शुरू हो गया है । आजकल सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी और योगी के बीच मतभेद की खबरें तेजी से वायरल हो रही है । बताया जा रहा है , कि यूपी में बीजेपी सरकार दो गुटों में बट गई है ।
एक तरफ मोदी के समर्थक है तो एक तरफ योगी के समर्थक सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों गुटों में बहस बाजी होते नजर आती रहती है । दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता के अनुसार बीजेपी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व योगी आदित्यनाथ को यह अक्सर याद दिलाता रहता है कि वह मुख्यमंत्री किसकी वजह से बने हैं वही योगी आदित्यनाथ भी मौका मिलने पर या जताने में कोई कसर नहीं छोड़ते कि नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के विकल्प में वे ही है बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस बात को स्वीकारा है की अक्सर कुछ लोगों द्वारा योगी आदित्यनाथ को मोदी के विकल्प के तौर पर पेश करने की बात कही जा चुकी है । सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर भी योगी के समर्थकों द्वारा पीएम कैसा हो योगी आदित्यनाथ जैसा हो इस तरह के अभियान चलाने की बात सामने आती रहती है । इस तरह की खबरें इस बात की पुष्टि करते हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी दो गुटों में बट गई है ।